जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के तीन छात्रावासों में बाहरी राज्यों से आने वाले 48 संदिग्धों समेत 104 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। क्वारंटीन में रखे लोग बाहरी किसी व्यक्ति से मिलजुल न सकें, इसके लिए हॉस्टलों में पुलिस, पीएसी समेत विवि के सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया है।
बृहस्पतिवार को अमर उजाला संवाददाता ने पंतनगर के क्वारंटीन वार्डों का जायजा लिया। क्वारंटीन किए गए सभी लोगों को सुबह की चाय के बाद नौ बजे तक नाश्ता, दोपहर एक बजे लंच, चार बजे चाय और रात आठ बजे तक डिनर दिया जा रहा है। यहां क्वारंटीन लोगों ने प्रशासन की व्यवस्थाओं पर तो संतोष जताया, लेकिन जल्द से जल्द उपने बच्चों के पास घर पहुंचने की इच्छा जताई।
अर्जुन पुत्र गुड्डू, मूल निवासी - ग्राम गहनी, अलीगंज, बरेली यूपी ने बताया कि वह बीती 21 तारीख को अपने गांव गया था। काफी इंतजार के बाद वह 31 तारीख को पैदल ही पंतनगर पहुंचा। यहां पुलिस कर्मियों ने पकड़कर उसकी थर्मल स्कैनिंग कराई और क्वारंटीन में भेज दिया। उसके बच्चे दिन में आठ-दस बार फोन कर पूछते हैं कि पापा कब आओगे।
पंतनगर के आर-ब्लाक निवासी यूसुफ, शकीना, आफताब व अरमान एवं ओ-ब्लॉक निवासी मो. राशिद व अरजहां खातून एक माह पूर्व अपना घर बनवाने के लिए झारखंड गए थे और पांच-छह दिन पूर्व ही लौटे हैं। राशिद व अरजहां खातून ने बताया कि वह बुधवार को वह सपरिवार अपने घरों में थे। दोपहर बाद घर पहुंचे सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि स्टेडियम में जांच के लिए बुलाया गया है। स्टेडियम पहुंचने पर इन सभी को क्वारंटीन में भेज दिया गया।
ऊधमसिंह नगर जिले में अब तक क्वारंटीन
रुद्रपुर 227
पंतनगर 103
किच्छा 144
खटीमा 86
काशीपुर 15
कुल - 575