देहरादून के बुजुर्ग के जज्बे को सलाम, करना चाहते हैं अपनी संपत्ति दान
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। उत्तराखंड में भी सात मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से दो मरीज सही होकर घर जा चुके हैं। 
 

पुलिस प्रशासन से साथ ही लोग अपने स्तर भी संकट की इस घड़ी में फंसे लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।  इसी क्रम में देहरादून के एक बुजुर्ग ने उत्तराखंड सरकार से अपनी संपत्ति दान करने की पेशकश की है। इस संबंध में उन्होंने मुख्य सचिव को लिखा है।

बुजुर्ग का नाम जोध सिंह चावला है। उनकी उम्र 85 साल है। उनकी उक्त संपत्ति विकासनगर के चिरंजीपुर पहाड़ी गली में है। वहीं धर्मावाला में जमीन भी है। जिसे वह दान में देना चाहते हैं।


मदद के लिए प्रशासन को लगातार आ रही लोगों की अपील



इसके अलावा पुलिस लाइन के पास रहने वाले अरुण सक्सेना ने अपनी प्रॉपर्टी को भी सरकारी उपयोग में लाने की पेशकश की है। उनका कहना है कि ये संपत्ति खाली है, हो सकता है सरकार के काम आ जाये।

मदद के लिए प्रशासन को लगातार लोगों की अपील आ रही हैं। हर्रावाला निवासी राकेश सुंदरियाल ने भी जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अपनी 50 बेड की संपत्ति को अधिग्रहित करने की पेशकश की है। ताकि यहां पर क्वारंटीन सेंटर या राहत शिविर बनाया जा सके।